राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड को "बेस्ट एम्प्लायर ब्रांड अवार्ड"
Posted on 25 Jul, 2022 10:05 pm
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल को "बेस्ट एम्प्लायर ब्रांड अवार्ड 2022" से पुरस्कृत किया गया है। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री एवं अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड श्री इंदर सिंह परमार को राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड के निदेशक श्री प्रभातराज तिवारी ने सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर उपलब्धि से अवगत कराया। राज्य मंत्री श्री परमार ने उपलब्धि पर बधाई दी और इसी तरह नवाचार करने के लिए प्रेरित किया।
निदेशक श्री तिवारी ने बताया कि वर्ल्ड एच.आर.डी कांग्रेस के डायरेक्टर डॉ. आर.एल भाटिया द्वारा यह अवार्ड इंदौर के मेरियट होटल में दिया गया है। ऐसे संगठन, जो अपनी आकर्षक रणनीतियों के माध्यम से अपने क्षेत्र के बेस्ट टेलेन्ट एवं आइकॉन है और जिनके विजन से संस्थान आगे बढ़ता है, उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड को ज्यूरी द्वारा चुना गया है। इस बोर्ड ने पिछले वर्षों में नई योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन, पारदर्शी प्रशासन एवं हितग्राही सेवाओं में सबसे उच्च स्थान बनाया है।
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विगत समय में किये गये नवाचारों से काफी प्रसिद्धि पायी है। शिक्षा बोर्ड को वर्ष 2018 में निगम, मंडलों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कार्यालय का अवार्ड अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान द्वारा दिया गया था। शिक्षा बोर्ड को वर्ष 2022 में ISO प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो चुका है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश