Posted on 15 Sep, 2023 5:15 pm

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिये आहार अनुदान योजना संचालित की जा रही है। मंत्री-परिषद द्वारा इस योजना की हितग्रहियों को महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना में समय-समय पर होने वाली राशि वृद्धि का लाभ देने की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी गई है।

उल्लेखनीय है कि विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया, बैगा और सहरिया की महिलाओं को आहार अनुदान योजना में 1000 रूपये प्रति माह दिया जाता था। यह राशि अब लाड़ली बहना योजना की राशि के समान बढ़ाकर दी जाएगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent