Posted on 08 May, 2020 9:29 pm

छत्तीसगढ़ शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय के तहत् ’’सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना’’ के अन्तर्गत प्रदत्त वित्तीय अधिकार का प्रयोग करते हए बस्तर सांसद श्री दीपक बैज द्वारा अनुशंसित एवं कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विकासखण्ड जगदलपुर जिला-बस्तर द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर वर्ष 2019-20 हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा और मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तोकापाल को क्रियान्वयन एजेन्सी नियुक्त करते हुए 29 जगहों पर नलकूप खनन एवं हैण्डपम्प के लिए प्रत्येक नलकूप स्थापना के लिए एक लाख सत्तर हजार के मान से कुल 49 लाख 30 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय किया गया है।

           विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम कुम्हली के चिल्हागुड़ा, ग्राम गढ़िया के कोकडीगुड़ा, और डेगाआमा पारा, ग्राम नेगानार के इरिकपाल कोतवाल पारा, ग्राम अलनार के पुजारीपारा, ग्राम मटनार के खासपारा, ग्राम बदरेंगा के गंगापारा, दुलगोपारा, सामूपारा, दादरपारा, मालगुजारपारा और खासपारा, ग्राम मारडूम गुजापारा, घासीपारा, चालकीपारा, हुंगापारा, दशापारा और मुण्डापारा, ग्राम मारीकोडेर के धनारूपारा, तोड़ेनार, पटेलपारा, फगनुपारा, मुयापारा और मगडूपारा और ग्राम आंजर के उषा पारा मेें 01 नग, 150 एम.एम. व्यास को 150 मी. गहरा नलकूप खनन एवं हैण्डपम्प सेट हेतु 25 जगहों के लिए 42 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई।

      इसी प्रकार विकासखण्ड ग्राम तोकापाल के मेटावाड़ा, ग्राम रायकोट के संधिपारा एवं कट्टीपारा और ग्राम कुरेंगा के चप्पेपारा में 01 नग, 150 एम.एम. व्यास को 150 मी. गहरा नलकूप खनन एवं हैण्डपम्प सेट लगाने हेतु 4 जगहों के लिए 6 लाख 80 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय किया गया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़