Posted on 08 May, 2020 9:10 pm

जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा के चारों शाखाओं मुख्य शाखा दंतेवाड़ा, चितालंका, मेटापाल तथा पालनार द्वारा सामूहिक रूप से मावली माता स्वयं सहायता समूह से दो हजार मास्क तथा बाजार से सैनिटाइजर खरीद कर ग्राहक एवं जरूरतमंदों में बांटने के लिये रखा है। बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों ने इस मौके पर बताया कि बैंक की ओर से कोविड-19 स्कीम के तहत लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों को काम धंधा करने के लिए लोन भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक श्री धर्मेंद्र ठाकुर, बैंक के विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक श्री भुवनेश्वर प्रसाद ,श्री मोहित ध्रुव, श्री कमलकांत नरनावरे एवं छायारंजन बारिक उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़