Posted on 12 Dec, 2017 4:36 pm

आदिवासी बाहुल्य बड़वानी जिले में भावांतर भुगतान योजना के द्वितीय चरण में 1 से 30 नवम्बर तक अपनी उपज को मण्डी में लाकर बेचने वाले पंजीबद्ध 3652 किसानों के खातों में 5 करोड़ 24 लाख 21 हजार 823 रुपये की राशि पहुंचेगी। इसके पूर्व जिले में इस योजना के प्रथम चरण में 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मण्डियों में फसल बेचने वाले 1008 किसानों के खातों में 1 करोड़ 21 हजार 78 रुपये की भावांतर राशि का भुगतान किया गया।

भावांतर भुगतान योजना के प्रथम चरण में बड़वानी जिले में 26 हजार 450 किसानों ने पंजीयन करवाया। इसमें से 1008 किसानों ने अपनी उपज को 16 से 31 अक्टूबर तक तथा 3652 किसानों ने अपनी उपज को 01 नवंबर से 30 नवम्बर तक मण्डियों में लाकर विक्रय किया। इसके लिए उन्हे भावांतर भुगतान योजना के तहत कुल 6 करोड़ 24 लाख 42 हजार 901 रुपये की भावांतर राशि का भुगतान किया जा रहा है। इसमें से प्रथम चरण के विक्रय की भावांतर राशि किसानों के खातों में पहुँच गई है। द्वितीय चरण के विक्रय की भावांतर राशि के सत्यापन का कार्य अंतिम चरण में है। दो-तीन दिनों में यह राशि भी किसानो के बैंक खातों में भेज दी जायेगी।

बड़वानी जिले में भावांतर भुगतान योजना के द्वितीय चरण में 15 से 25 नवम्बर तक 1089 किसानों ने पंजीयन करवाया है। जिले में 339 किसान ऐसे हैं जिन्होंने दूसरी बार भी मण्डी में आकर अपनी उपज का विक्रय किया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent