मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ बाबा नीम करोली भक्त मंडल ने पौध-रोपण किया
Posted on 13 Dec, 2022 3:46 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा नीम करोली भक्त मंडल और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल और सिंदूर के पौधे रोपे। बाबा के पौत्र डॉक्टर धनंजय शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश अग्निहोत्री भी पौध-रोपण में शामिल हुए। भक्त मंडल के सर्वश्री अनिल गिरी, गजेंद्र सिंह तोमर, शरद श्रीवास्तव, आर.आर. साहू, जय करेरा और संजय पाटरेकर भी साथ थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के पालन सेवा फाउंडेशन के सदस्य सर्वश्री पराग अग्रवाल, दीपक मीणा, धर्मेंद्र और रितु माली के साथ गुलमोहर का पौधा लगाया। फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्व-रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश