Posted on 14 Nov, 2024 2:38 pm

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति है, जो गरीबों और वंचितों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित कर रही है। इस योजना से आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है, साथ ही राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने में भी योजना सहायक सिद्ध हो रही है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने गरीब परिवारों को उनकी बीमारी के इलाज के लिए एक नया संबल प्रदान किया है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है और राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विस्तार हो रहा है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समग्र स्वास्थ्य के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गंभीर बीमारियों का निःशुल्क उपचार मिल रहा है। इस योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है, जिससे उनके जीवन में स्वास्थ्य और सुरक्षा का संचार हो रहा है।

कैंसर से लड़ाई में मिला आयुष्मान योजना का साथ

उमरिया ज़िले के करकेली जनपद पंचायत के ग्राम बड़ागांव निवासी सुश्री रानी कोल को कैंसर बीमारी से लड़ने में आयुष्मान भारत योजना ने संबल प्रदान किया। रानी कोल को जब कैंसर का पता चला, तो उनका परिवार इलाज के लिए परेशान हो गया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज कराना उनके लिए असंभव सा लग रहा था। आयुष्मान योजना से रानी कोल का सफल इलाज हुआ और आज वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनके परिवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आयुष्मान भारत योजना उनके जैसे लाखों गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है।

सड़क हादसे में आयुष्मान योजना बनी जीवनरक्षक

उमरिया के ग्राम बिजौरी के श्री मनोज बैगा के लिए भी आयुष्मान योजना जीवनदायक साबित हुई। एक सड़क हादसे में श्री मनोज बैगा को गंभीर चोटें आई थीं। आशा कार्यकर्ता और रोजगार सहायक ने उन्हें आयुष्मान योजना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया। योजनान्तर्गत शहडोल के मेडिकल कॉलेज में उनका उपचार हुआ। आज मनोज बैगा और उनका परिवार प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करता है।

उमरिया जिले में पिछले डेढ़ साल में 3 हज़ार 490 से गरीब और मध्यम वर्गीय लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। इस दौरान 57 लाख 83 हजार 900 रुपये की राशि का अनुदान प्रदान किया गया। हितग्राहियों ने इस योजना के माध्यम से सर्जरी, ऑर्थो सर्जरी, हार्निया सर्जरी, डायलिसिस, यूरिनरी ट्रैक्ट, सामान्य चिकित्सा और सामान्य प्रसव जैसी चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent