Posted on 29 Mar, 2025 5:51 pm

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर और राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने मुरैना जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड पर स्वास्थ्य कैम्प की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। शिविर में देश एवं विदेश से आये बड़े चिकित्सकों द्वारा गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर एवं मुरैना जिला प्रभारी एवं राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने शिविर में लगाये सभी विभागों के ओपीडी जिनमें जनरल, मेडीसन, ऑर्थोपैडिक्स, पीडियाट्रिक, ईएनटी, गायनकलॉजी, सर्जीकल, ऑपथामॉलोजी, डेंटल, यूरोलॉजी, सायकिएट्री, ऑनकोलॉजी, डरमैटलॉजी, पलमुनोरी, हिमाटोलॉजी, पेन मेडीसन, कार्डियोग्राफी, एनसीडी क्लीनिक आदि का अवलोकन किया।

इस अवसर पर सांसद श्री विवेक तन्खा, श्री कमलेश कुशवाह, समाजसेवी श्री योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव सहित रोटरी के पदाधिकारी श्री भूपेन्द्र जैन सहित अन्य पदाधिकारी, चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent