Posted on 08 May, 2023 12:23 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मणिपुर में फँसे हुए मध्यप्रदेश के 24 छात्र-छात्राओं को मंगलवार को वायुयान से लाने के प्रबंध किये गये हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि मणिपुर के एनआईटी, ट्रिपल आईटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को 9 मई को लाने के प्रबंध कर लिये गये हैं। विद्यार्थियों को अलाइंस एयर के विमान से इम्फाल से गुवाहाटी और फिर वहाँ से फ्लाइट से दिल्ली ले जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से सभी 24 छात्र-छात्रा प्रदत्त फ्लाइट टिकिट से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर आयेंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent