Posted on 11 May, 2020 7:13 pm

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत लवन में आवर्धन जल प्रदाय योजना शुरू की जा रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के बलौदाबाजार विकासखंड के नगर पंचायत लवन में आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए 13 करोड़ 36 लाख 75 हजार रुपए के लागत की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग महानदी भवन द्वारा इस आशय का पत्र जारी किया गया है, जारी पत्र में अधिकारियों को निर्माण कार्य की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़