Posted on 05 Aug, 2021 3:54 pm

प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने मुरैना शहर की विद्युत आपूर्ति और विद्युत वितरण व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मैदानी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं जीवाजीगंज मुरैना में बिजली की सकल एवं तकनीकी हानियों (एटीएण्डसी) को कम करने के लिए किये गये निर्माण कार्यों एवं छोटे-छोटे कार्य जैसे मीटर बॉक्स सीलिंग, वितरण ट्रांसफार्मर का रख-रखाव, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स की सीलिंग आदि कार्यों की सराहना की। उन्होंने रेल्वे फाटक के समीप तुस्सीपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से डाले गये लगभग सौ से अधिक वायरों को अपने सामने हटवाया। साथ ही स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन क्षेत्रों में बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाकर उपभोक्ताओं से चर्चा करें। भ्रमण के दौरान मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा, वरिष्ठ मुख्य महाप्रबंधक एवं स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने स्थानीय अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया कि मुरैना शहर में सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियां (बिजली चोरी) रोकने के सघन प्रयास किये जाएं। इसके लिए केबिल बिछाई जाए, ट्रांसफार्मर के डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में सीलिंग की जाए। अवैध कटिया लगाने वाले लोगों के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बकाया राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएं और यदि कोई उपभोक्ता पुनः कनेक्शन जोड़ता है तो उसके विरूद्ध धारा 138 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाए। यदि कोई कनेक्शन काटने के बाद बिजली बिल जमा नहीं करता है तो उसके विरूद्ध भू-राजस्व संहिता के अंतर्गत उसकी चल/अचल संपत्ति की कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही की जाए। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि आने वाले समय में मुरैना जिले में प्रतिमाह सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियों को कम से कम 15 प्रतिशत तक कम किया जाए और लगातार हानियों को कम करने की सघन प्रयास किये जाएं।

उपमहाप्रबंधक मुरैना-प्रथम संभाग तथा अन्य दो अधिकारी निलंबित

प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने मुरैना में निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर श्री राजेश सिंह भदौरिया उपमहाप्रबंधक मुरैना-प्रथम संभाग, श्री शैलेन्द्र मिहोलिया प्रबंधक एवं श्री अरविन्द सिकरवार सहायक प्रबंधक दत्तपुरा जोन को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मीटर रीडिंग में लापरवाही करने पर श्री चन्द्रेश कुशवाहा, श्री दीनदयाल मण्डेलिया, श्री आशीष शर्मा, श्री देवेन्द्र सोनजिया, श्री कुलदीप सिंह, श्री रामकुमार त्यागी, श्री अरविन्द राजपूत एवं श्री मदनमोहन मिश्रा सहित 8 मीटर रीडरों की सेवाएं समाप्त की गईं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent