बलरामपुर : रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
Posted on 19 Nov, 2019 5:43 pm
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के आम/उप निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
जारी आदेशानुसार नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर होंगे तथा सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर अपर कलेक्टर को बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर तथा कुसमी के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रिटर्निंग आफिसर एवं संबंधित तहसील के तहसीलदारों को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़