Posted on 01 Sep, 2022 10:48 am

लता मंगेशकर अलंकरण के अंतर्गत लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, सागर और ग्वालियर संभाग में आयोजित होगी। संभाग स्तर पर इच्छुक प्रतियोगियों को आवेदन और नियमावली उपलब्ध कराने के साथ आवेदन जमा करने की सुविधा दी गई है। साथ ही अकादमी की बेवसाइट www.kalaacademy.mp.com पर भी आवदेन उपलब्ध है। प्रतियोगिता दो आयु वर्ग 8 से 15 और 15 से 25 वर्ष के लिये होगी। हर संभाग के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और स्थान अलग-अलग होंगे, जो अकादमी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगे। 

भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के लिए उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, रवीन्द्रनाथ टैगोर मार्ग भोपाल, उज्जैन संभाग के लिए शासकीय संगीत महाविद्यालय उज्जैन, इंदौर संभाग के लिए शासकीय लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय इंदौर और ग्वालियर-चंबल संभाग में माधव संगीत महाविद्यालय ग्वालियर में आवेदन पत्र 12 सितंबर तक जमा किए जा सकेंगे। सागर संभाग में आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर में 15 सितंबर तक आवेदन-पत्र जमा किए जा सकेंगे। रीवा संभाग में शासकीय संगीत महाविद्यालय मैहर तथा जबलपुर और शहडोल संभाग में सुर प्रभा संगीत महाविद्यालय, जबलपुर में आवदेन 9 सितंबर 2022 तक जमा किए जा सकेंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent