Posted on 26 Oct, 2017 5:37 pm

 

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा एक और नवाचार किया जा रहा है। पहली बार उर्दू सहित्य की महत्वपूर्ण विधा 'मर्सिया' (शोक गीत) पर 30 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे राज्य संग्राहलय में सेमीनार और दास्तनगोई का आयोजन होगा।

उर्दू अकादमी के सचिव डॉ. नुसरत मेंहदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कनाड़ा के वरिष्ठ सहित्यकार डॉ. तर्की आबिदी मुख्य वक्त्ता होंगे। डॉ. कामना प्रसाद फाउंडर, जश्ने बहार ट्रस्ट दिल्ली और उनके साथी 'कर्बला से काशी तक' 'शीर्षक से दास्ताने मर्सिया प्रस्तुत करेंगे। यह प्रस्तुति दास्तान गोई के रूप में होगी।

'मर्सिया' का आधुनिक संदर्भ में भोपाल के डॉ. अब्बास उम्मीद और बुरहानपुर से डॉ. जलीलुर्रहमान विषय पर लेख पढ़ेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent