Posted on 04 Nov, 2019 6:27 pm

पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने हलाली डैम गौ-शालाओं का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को गाय-बछड़ों की देख-भाल करने तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

श्री यादव आज गौपा-अष्टमी के अवसर पर रायसेन स्थित हलाली डेम के पास बृजमोहन एवं रामकली गौ-शालाओं का निरीक्षण कर रहे थे। वहां उन्होंने गायों का पूजन किया। उन्होंने अधिकारियों एवं गौ-सेवकों को गायों के स्वास्थ्य एवं उनके चारे-पानी के पर्याप्त प्रबंधन के लिये निर्देशित किया। बछड़ों की उचित देख-भाल एवं गौ-शालाओं की साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा।

श्री यादव ने हलाली डेम पर मत्स्य विकास विभाग की गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। उनहोंने मछुआ पालन से जुड़े सभी लोगों से दुर्घटना बीमा कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ अपनी सहमति दें, बीमे के प्रीमियम की राशि का भुगतान करने की जिम्मेदारी सरकार की है। इसक पश्चात उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश