Posted on 16 Apr, 2020 7:20 pm

कोरोना संक्रमण के मुश्किल दौर में जबलपुर के सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया हॉस्पिटल) से कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक मरीजों को पहुँचाने के लिये चौबीसों घंटे एडवांस लाइफ सपोर्ट युक्त फुली एसी एम्बुलेंस 108 हरदम तैयार रहती है। एम्बुलेंस के चालक अजय साहू और एम्बुलेंस टेक्नीशियन अब्दुल जाहिद विगत 20 मार्च से लगातार कोरोना प्रभावितों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाने का काम कर रहे हैं। इन्होने एम्बुलेंस से जिले में पाए गए सभी 11 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया।

इस एम्बुलेंस में तमाम तरह की आकस्मिक चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित जीवनरक्षक मशीन हैं। वेंटीलेटर, पैरा मॉनीटर सेक्शन मशीन, एईडी मशीन और ऑक्सीजन के लिए जम्बो सिलेण्डर इस एम्बुलेंस में हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक पहुँचाने के दौरान जीवन रक्षक प्रणाली के सपोर्ट सिस्टम में सुरक्षित रखा जा सके।

एम्बुलेंस चालक अजय और अब्दुल प्रत्येक कोरोना संक्रमित/संदिग्ध को मेडिकल कॉलेज पहुँचाने के बाद पहने हुए फेस मॉस्क, सर्जिकल ग्लब्ज, हेयर केप, पीपीई किट आदि को जलाकर नष्ट कर देते हैं। मरीज को छोड़ने के बाद एम्बुलेंस को तत्काल सेनिटाइज किया जाता है। इसके बाद फिर नए मॉस्क एन-95, सर्जिकल ग्लब्ज पहनकर अगले मरीज के लिए तैयार रहते हैं। ये दोनों एम्बुलेंसकर्मी अपने कपड़े खुद धोते हैं। अपने खाने-पीने के बर्तन अलग रखते हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश