Posted on 03 Jun, 2022 7:59 pm

रिटर्निंग ऑफिसर राज्यसभा निर्वाचन मध्यप्रदेश ने आज द्विवार्षिक निर्वाचन के लिये राज्यसभा की तीनों सीटों के प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है।

निर्वाचनों का संचालन नियम-1961 अनुसार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कविता, निवासी 1464 आनंद नगर, शासकीय कॉलेज के समीप, डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) इंदौर (म.प्र.), इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक कृष्ण तन्खा, निवासी 842 नार्थ सिविल लाईन जबलपुर (म.प्र.) और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुमित्रा, निवासी 409 उदयन गैस कम्पनी रांझी अम्बेडकर वार्ड, रांझी, जबलपुर (म.प्र) को सम्यक रूप से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। राज्यसभा के उक्त तीनों सदस्य उन तीनों सदस्यों के स्थानों को भरेंगे, जो अपनी पदावधि के अवसान पर 29 जून 2022 को निवृत्त हो रहे हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent