Posted on 02 Feb, 2019 11:48 pm

 

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल ने बताया है कि इस रबी सीजन में  अभी तक 92 दिन बिजली की माँग 12 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हुई। उल्लेखनीय है कि 55 दिन बिजली की अधिकतम माँग 13 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हुई। बिजली की अधिकतम माँग 5 जनवरी 2019 को 14 हजार 89 मेगावाट दर्ज हुई, जिसकी आपूर्ति सफलता से की गई। श्री शुक्ल ने बताया कि रबी सीजन में अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 356.2 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली की सप्लाई की गई। जनवरी माह में पिछले वर्ष की तुलना में 75.5 करोड़ यूनिट बिजली की अधिक आपूर्ति की गई।

पिछले वर्ष अधिकतम बिजली की माँग 28 दिसंबर 2017 को 12 हजार 240 मेगावाट दर्ज हुई थी। इस वर्ष बिजली की अधिकतम माँग अभी तक 5 जनवरी 2019 को 14 हजार 89 मेगावाट दर्ज हुई है। पिछले वर्ष की अधिकतम माँग की तुलना में इस बार बिजली की माँग 1,849 मेगावाट ज्यादा रही।

दिसंबर 2018 में 81.40 करोड़ यूनिट ज्यादा सप्लाई

दिसंबर 2018 में बिजली की कुल आपूर्ति 790.30 करोड़ यूनिट और वर्ष 2017 में दिसम्बर में 708.89 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई थी। इस तरह दिसंबर 2018 में 81.40 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली की सप्लाई की गई।

जनवरी 2019 में 75.5 करोड़ यूनिट ज्यादा सप्लाई

जनवरी 2019 में बिजली की कुल आपूर्ति 764 करोड़ यूनिट की तुलना में जनवरी 2018 में 688.5 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई की गई थी। इस तरह जनवरी 2019 में 75.5 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली की आपूर्ति की गई।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​