Posted on 09 Jul, 2021 4:09 pm

रीवा में 750 मेगावॉट सोलर पावर प्लांट के सफल क्रियान्वयन के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि इसी कडी में 1500 मेगावॉट के आगर-शाजापुर-नीमच सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जा रही है। प्लांट की 550 मेगावॉट आगर की 3 यूनिट के लिये विकासक चयन ऑनलाइन रिवर्स बिड प्रक्रिया 12 जुलाई 2021 को प्रात: 11 बजे शुरू की जायेगी। भोपाल के शिवाजी नगर स्थित ऊर्जा भवन में प्रारंभ होने वाली ऑनलाइन बिडिंग प्रक्रिया में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग कलेक्टर कार्यालय बड़वानी से जुड़ेंगे। बिड प्रक्रिया लगभग 10 से 12 घंटे तक चलने की संभावना है।

मंत्री श्री डंग ने बताया कि 12 जुलाई को होने वाली बिड प्रक्रिया में टाटा पावर, रिन्यू पावर, बीमपाव एनर्जी, एनटीपीसी, एक्मे सोलर, स्प्रिंग ग्रीन और अवाडा एनर्जी सहित देश की 12 कंपनियाँ भाग लेंगी। बिडिंग प्रक्रिया 2 रूपये 73 पैसे प्रति यूनिट के बेस टैरिफ पर होगी। उल्लेखनीय है कि रीवा प्रोजेक्ट में 2 रूपए 97 पैसे प्रति यूनिट का टैरिफ प्राप्त हुआ था। प्रदेश के लिये सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश