आगर-मालवा की 604 करोड़ की योजना से 480 ग्रामों को मिलेगा पेयजल : मंत्री श्री पांसे
Posted on 05 Mar, 2020 3:21 pm
आगर-मालवा जिले के, नलखेड़ा, बड़ोदा और आगर विकास खंड के 480 ग्राम के रहवासियों के हर घर-नल से जल पहुँचाने के लिए 603 करोड़ 96 लाख रुपये की समूह नल-जल योजना पर शीध्र कार्य शुरू होगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि कुण्डालिया बाँध से निर्मित होने वाली इस नल-जल योजना की जल प्रदाय क्षमता 63.50 एम.एल.डी.की होगी।
मंत्री श्री पांसे ने बताया कि इन ग्रामों के लोगों को 70 लीटर प्रति व्यक्ति रोजाना नल-जल योजना से पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि आगर-मालवा जिला प्रदेश का पहला जिला है जहाँ इतने बड़े पैमाने पर नल-जल योजना के लिए धन राशि स्वीकृत की गई है। स्त्रोत से लेकर ग्राम की उच्च स्तरीय टंकी तक 10 साल तक नल-जल का संचालन और संधारण मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा किया जाएगा। इसी तरह ग्राम के अंदर, ग्राम स्तरीय पेयजल उप समिति द्वारा योजना का संचालन किया जाएगा। जिले के जिन 480 ग्रामों को पेयजल सुविधा का लाभ मिलेगा इनमें विकासखंड सुसनेर के 111, नलखेड़ा के 93, बडोद के 139 और आगर के 137 ग्रामों को योजना में शामिल किया गया हैं।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश