गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल में एडवेंचर एक्टिविटीज ने किया रोमांचित
Posted on 03 Feb, 2023 4:41 pm
गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल के दूसरे दिन एडवेंचर एक्टिविटीज ने पर्यटकों को रोमांच से भर दिया। साथ ही चंबल नदी पर बने फ्लोटिंग स्टेज पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अरावली पहाड़ियों की खूबसूरत वादियों के बीच चंबल नदी के पवित्र जल के किनारे साहसिक गतिविधि एवं सांस्कृतिक आयोजनों का दौर शुरू हो चुका है।
पहले दिन ख्यात रॉक बैंड इंडियान ओसियन और दूसरे दिन शाम को कोलकाता के प्रसिद्ध रॉक बैंड 'फिडलर्स ग्रीन' ने समां बांधा। 'मस्त कलंदर' और 'यया माया' जैसे कुछ प्रसिद्ध गीतों के साथ शाम को रोशन किया।
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मंदसौर को अनुभव आधारित एक नए पर्यटन गंतव्य की सौगात गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल के रूप में दी गई है। इसका शुभारंभ 1 फरवरी को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने किया। उत्सव के दौरान विभिन्न नृत्य रूपों जैसे बधाई, डेरा नृत्य, मलखम आदि की प्रस्तुति और शिल्प प्रदर्शनी द्वारा प्रदेश की संस्कृति से भी पर्यटकों को अवगत कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें स्थानीय लजीज़ व्यंजनों का स्वाद भी परोसा जा रहा है। मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल में बेसन गट्टा, मक्का रोटी, दाल बाटी चूरमा, बाजरे की रोटी, टिक्कड़ रोटी आदि का आनंद ले सकते हैं।
आगामी कार्यक्रम
एकतारा बैंड - 3 फरवरी को शाम 7 बजे
बंदिश प्रोजेक्ट बैंड - 4 फरवरी को शाम 7 बजे
कबीर कैफे बैंड - 5 फरवरी को शाम 7 बजे
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश