Posted on 22 Dec, 2017 5:59 pm

भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 22, 2017
 

शाजापुर के आदिल पिता वसीम ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना से ऋण प्राप्त कर रेडीमेड वस्त्रों का व्यवसाय प्रारंभ कर बाजार में अलग पहचान बना ली है। आदिल ने योजना में इसी वर्ष बैंक से दस लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर रेडीमेड वस्त्रों का व्यवसाय प्रांरभ किया।

आदिल कक्षा 8वीं तक ही पढ़ा-लिखा है। वह व्यवसाय कर बड़ा आदमी बनना चाहता था। उसे मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की जानकारी मिली। आदिल ने योजना से लाभ प्राप्त करने का मन बनाया और विभाग में व्यवसाय की कार्य-योजना बनाकर ऋण हेतु आवेदन किया। विभाग द्वारा उसका प्रकरण सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाजापुर शाखा को स्वीकृति के लिये भेजा गया। बैंक से उसे 10 लाख रुपये का ऋण प्राप्त हुआ। प्राप्त राशि से उसने कार्य योजना अनुसार कार्य प्रांरभ किया। शाजापुर नगर में मयूर कलेक्शन नाम से अपना कारोबार शुरू किया।

अब इसे कारोबार से अच्छी आमदनी प्राप्त होने होने के साथ ही बेरोजगार युवक को दुकान में रोजगार भी दिया है। आदिल सरकार की कल्याणकारी योजना से बेहद खुश है। योजना को बेरोजगारी दूर करने की सशक्त योजना माना है।

सफलता की कहानी ( शाजापुर)

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent