Posted on 14 May, 2020 6:02 pm

जिले मे नमक की आपूर्ति बनाये रखने के लिए कलेक्टर सभाकक्ष में आज गुरुवार को अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान की अध्यक्षता मे जिले के नमक व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई । इनमें विभिन्न तहसीलों के थोक नमक व्यापारीगण व खाद्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिले में नमक स्टाॅक की कमी  की अफवाह पर प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई। थोक व्यापारियों को नमक विक्रय के समय फुटकर व्यापारी द्वारा प्रतिमाह उनके द्वारा लिए जा रहे स्टाॅक अनुसार नमक प्रदान करने के निर्देश दिये गए। साथ ही फुटकर व्यापारी द्वारा प्रति उपभोक्ता 02 किलोग्राम नमक का विक्रय करने संबंधी निर्देश दिए गए।नमक की जमाखोरी व अनुचित लाभार्जन करने वाले लोगों के विरूद्ध शासन प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जावेगी। थोक व्यापारियों द्वारा बताया गया कि उनके पास स्टाॅक की कमी नही है तथा सतत् रूप से इसकी प्राप्ति हो रही हैै। सभी थोक व्यापारी अपने कार्यस्थल पर नमक की प्राप्ति उपलब्धता संबंधी बोर्ड का प्रदर्शन करने संबंधी निर्देश दिए गए। साथ ही ग्रामों में मुनादी करवाकर इसकी जानकारी ग्रामवासियों को दी जावेगी। व्यापारियों द्वारा इस संबंध में प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने व जनहित में कार्य करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, सहायक खाद्य अधिकारी श्री जी.डी. मिश्रा, एवं श्री धर्मवीर खाद्य निरीक्षक व व्यापारी गण उपस्थित रहें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़