Posted on 14 Nov, 2017 6:40 pm

भोपाल के शिवाजी नगर स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में हर माह के दूसरे सोमवार को नि:शुल्क मधुमेह परीक्षण होगा। इसके लिए चिकित्सालय में मधुमेह चिकित्सक विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ विशेष रूप से देंगे। यह जानकारी आज आयुष विभाग के संभागीय अधिकारी श्री सुनील कुलश्रेष्ठ द्वारा चिकित्सालय में विश्व मधुमेह दिवस पर हुए कार्यक्रम के दौरान दी गई।

आयुर्वेद चिकित्सालय में मधुमेह दिवस पर एमिल कम्पनी के सहयोग से मधुमेह शिविर भी लगाया गया। शिविर में लोगों को मधुमेह रोग के लक्षण, जटिलताएँ और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। जिला आयुष अधिकारी श्री अंतिम नलवाया ने बताया कि मधुमेह के बचाव में आहार-विहार एवं योग की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। विशेष मधुमेह शिविरों में लोगों को आहार-विहार और योग के माध्यम से रोग नियंत्रण भी सिखाया जाएगा।

मधुमेह शिविर में बहिरंग एवं अंतरंग रोगी मौजूद थे। इन रोगियों की समस्याओं के बारे में हुए प्रश्नों का एमिल कम्पनी के जोनल सेल्स मैनेजर श्री राकेश जोशी एवं श्री संतोष और आयुर्वेद चिकित्सालय के चिकित्सकों ने समाधान किया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent