Posted on 24 Jan, 2019 5:53 pm

 

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने बताया है कि 9वें  'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' का आयोजन 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे से मिन्टो हॉल, भोपाल में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य मे होगा। राज्यपाल द्वारा मतदाताओं के नाम संदेश और मतदाता दिवस की शपथ दिलायी जायेगी। कार्यक्रम में निर्वाचन संबंधी प्रदर्शनी लगायी जायेगी और मतदाता  जागरूकता पर निर्मित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम में स्टेट आइकॉन द्वारा मतदाता को जागरूक करने के लिये अपील भी की जायेगी।

राज्यपाल द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बीएलओ, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अन्य को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण भी किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​