Posted on 20 Jan, 2018 7:07 pm

नगरीय निकायों में हुई मतगणना के बाद घोषित रिजल्ट में 19 नगरीय निकायों में 9 में भारतीय जनता पार्टी, 9 में कांग्रेस और एक में निर्दलीय अभ्यर्थी को विजयी घोषित किया गया है।

 

 

जिला

 

नगरीय निकाय

 

अभ्यर्थी

 

दल

 

प्राप्त मत

 

परिणाम

धार

नगरपालिका धार

पर्वत सिंह

आईएनसी

19,464

विजेता

 

नगरपालिका धार

अनिल जैन

बीजेपी

19,286

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगरपालिका मनावर

संगीता पाटीदार

आईएनसी

5,787

विजेता

 

नगरपालिका मनावर

मनुबाई

बीजेपी

5,500

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगरपालिका पीथमपुर

कविता संजय वैष्णव

बीजेपी

28,496

विजेता

 

नगरपालिका पीथमपुर

मुन्नीबाई

आईएनसी

22,492

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगर परिषद डही

कैलाश

बीजेपी

2,931

विजेता

 

नगर परिषद डही

रणसिंह जमरा

आईएनसी

1,695

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगर परिषद धरमपुरी

शब्बीर खाँ

आईएनसी

5,748

विजेता

 

नगर परिषद धरमपुरी

प्रशांत शर्मा

बीजेपी

2,687

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगर परिषद राजगढ़

भंवर सिंह

आईएनसी

6,412

विजेता

 

नगर परिषद राजगढ़

ज्ञानेन्द्र

बीजेपी

4,506

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगर परिषद सरदारपुर

महेश

आईएनसी

2,215

विजेता

 

नगर परिषद सरदारपुर

रोमा

बीजेपी

1,065

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगर परिषद कुक्षी

मुकाम सिंह

बीजेपी

8,637

विजेता

 

नगर परिषद कुक्षी

अर्जुन सिंह बघेल

आईएनसी

5,572

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगर परिषद धामनौद

दिनेश शर्मा

बीजेपी

6,671

विजेता

 

नगर परिषद धामनौद

विष्णु पाटीदार

निर्दलीय

5,338

निकटतम अभ्यर्थी

बड़वानी

नगरपालिका बड़वानी

लक्ष्मण सिंह

आईएनसी

15,206

विजेता

 

नगरपालिका बड़वानी

प्रेम सिंह पटेल

बीजेपी

12,542

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगर परिषद खेतिया

चंदनबाई अरविंद बाबुल

आईएनसी

4,615

विजेता

 

नगर परिषद खेतिया

शोभा निकुम

बीजेपी

4,408

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगर परिषद पानसेमल

मीनाक्षी लोकेश शुक्ला

बीजेपी

4,945

विजेता

 

नगर परिषद पानसेमल

मंजू बाई

आईएनसी

1,518

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगर परिषद राजपुर

मुकेश कुशवाह

बीजेपी

4,743

विजेता

 

नगर परिषद राजपुर

नानेश

आईएनसी

4,636

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगर परिषद पलसूद

रमा

बीजेपी

3,228

विजेता

 

नगर परिषद पलसूद

सरदार

आईएनसी

2,679

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगर परिषद अंजड़

संतोष

आईएनसी

9,487

विजेता

 

नगर परिषद अंजड़

श्रीमती आरती उमेश बंसल

बीजेपी

5,102

निकटतम अभ्यर्थी

 

नगरपालिका सेंधवा

बसंतीबाई

बीजेपी

 

निर्विरोध

अनूपपुर

नगर परिषद जैतहरी

नवरत्नी शुक्ला

निर्दलीय

2,027

विजेता

 

नगर परिषद जैतहरी

सुनीता जैन

बीजेपी

1,129

निकटतम अभ्यर्थी

खण्डवा

नगर परिषद ओंकारेश्वर

अंतर सिंह

बीजेपी

3,605

विजेता

 

नगर परिषद ओंकारेश्वर

दौलत सिंह परिहार

आईएनसी

1,983

निकटतम अभ्यर्थी

गुना

नगरपालिका राघौगढ़ विजयपुर

आरती शर्मा

आईएनसी

17,613

विजेता

 

नगरपालिका राघौगढ़ विजयपुर

माया देवी

बीजेपी

12,032

निकटतम अभ्यर्थी

 

 

अध्यक्ष को पद से वापस बुलाये जाने के लिये हुए निर्वाचन में नगर परिषद अकोड़ा जिला भिण्ड का परिणाम यथावत रहा। नगर परिषद करनावद जिला देवास और नगर परिषद खिलचीपुर जिला राजगढ़ में अध्यक्ष को पद से वापस बुलाये जाने का परिणाम घोषित किया गया है। नगर परिषद सेमरिया जिला रीवा की मतगणना न्यायालयीन प्रकरण के कारण रोक दी गई थी।

मतगणना के बाद नगरीय निकायों में भारतीय जनता पार्टी के 194, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के 145 और 13 पार्षद निर्दलीय विजयी घोषित किये गये हैं। नगरीय निकाय राघौगढ़ में बीजेपी-4, आईएनसी-20, जैतहरी- बीजेपी-5, आईएनसी-5, निर्दलीय-5, ओंकारेश्वर- बीजेपी-12, आईएनसी-3, बड़वानी- बीजेपी-11, आईएनसी-13, सेंधवा- बीजेपी-20, आईएनसी-4, खेतिया- बीजेपी-13, आईएनसी-2, पानसेमल- बीजेपी-12, आईएनसी-1, पलसूद- बीजेपी-9, आईएनसी-6, राजपुर- बीजेपी-10, आईएनसी-5, अंजड़- बीजेपी-0, कांग्रेस-14, निर्दलीय-1, धार- बीजेपी-16, आईएनसी-12, निर्दलीय-2, मनावर- बीजेपी-7, आईएनसी-8, पीथमपुर- बीजेपी-22, आईएनसी-9, धरमपुरी- बीजेपी-5, आईएनसी-9, धामनौद- बीजेपी-12, आईएनसी-3, कुक्षी- बीजेपी-13, आईएनसी-2, राजगढ़- बीजेपी-6, आईएनसी-9, सरदारपुर- बीजेपी-2, आईएनसी-13 और डही में बीजेपी के 11, आईएनसी के 3 और एक निर्दलीय पार्षद विजयी हुआ है।

इसके साथ ही सरपंचों के 90 आम निर्वाचन और 73 उप निर्वाचन के परिणाम भी घोषित किये गये हैं। जिला पंचायत सदस्य के 3 और जनपद पंचायत सदस्य के 15 सदस्यों के उप निर्वाचन के परिणाम भी घोषित किये गये हैं।

Recent