Posted on 04 May, 2017 12:53 pm

 

भोपाल : गुरूवार, मई 4, 2017, 22:29 IST

 

नाम श्री सरदार पेशा बँटिया से खेती-किसानी, उम्र 78 वर्ष और हौसले- बुलंद। बुलंद भी ऐसे कि अपनी 20-25 साल पुरानी साइकिल लेकर निकल गये नर्मदा सेवा-यात्रा में। नर्मदा मैया के प्रति अगाध श्रद्धा और विष्वास रखने वाले सीहोर जिले के इछावर तहसील के ग्राम काकड़खेडा माता निवासी श्री सरदार शुरू से ही नर्मदा नदी के प्रति गहरी आस्था रखते आए हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहन द्वारा शुरू की गई 'नमामि देवी नर्मदे''-सेवा-यात्रा को वे नदियों के संरक्षण की दिशा में एक बड़ी पहल बताते हैं। श्री सरदार का कहना है कि यात्रा नदी को बचाने का महाकुंभ है, जिसमें उन्हें शामिल होने का मौका मिला है। पूरा जीवन साइकिल से यात्रा करने वाले श्री सरदार को 78 वर्ष की उम्र में भी कोई बीमारी नहीं है। साइकिल में आज भी उनकी रफ्तार वैसी है, जैसे पहले रहा करती थी। जब यात्रा नेमावर पहुँची थी तो वे साइकिल चलाकर अपने परिजन से मिलने 130 कि.मी. दूर काकड़खेड़ा माता हो आए थे। श्री सरदार नर्मदा सेवा-यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं से भी संतुष्ट है। जब यात्रा किसी गाँव में दोपहर भोजन के बाद विश्राम कर रही होती है, तो वे साइकिल से अगले पडा़व की ओर निकल जाते हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश