Posted on 16 Sep, 2021 3:09 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म-दिवस पर शुक्रवार, 17 सितम्बर प्रदेश के विद्यालयों में 71 हजार पौधों का रोपण किया जायेगा। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में वायु प्रदूषण को कम करने, पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश के हर विद्यालय में एक-एक पौधा रोंपा जायेगा। पौधों की सुरक्षा के लिये हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। इसके साथ ही लगाये गये पौधे का फोटो 'वायुदूत अंकुर' एप में अपलोड किया जायेगा।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मी अरूण शमी ने बताया कि पौध-रोपण कार्यक्रम विद्यालयों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति या शाला प्रबंधन समिति के द्वारा किया जायेगा। जिन स्कूलों में बाउण्ड्रीवॉल या फेसिंग युक्त परिसर है, उन स्कूलों में वरीयता के आधार पर पौध-रोपण किया जायेगा। लोकल वेरायटी के पौधे लगाये जायेंगे और पौधों की सुरक्षा ट्री-गार्ड आदि से सुनिश्चित किये जाने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर और संबंधित विभाग को निर्देश जारी किये गये हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश