7 जून से 18 जून तक चलेगा मिशन इन्द्रधनुष अभियान
Posted on 02 Jun, 2016 10:24 am
सात जून से 18 जून तक चलने वाले मिशन इन्द्रधनुष फेस-3 कार्यक्रम के तृतीय चरण में जीरो से दो वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सभी छूटे हुए बच्चों तथा दूरस्थ इलाकों में या मंजरे, टोले में रह रहे बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके इसके लिए जरूरी है कि गांव में हर घर, हर व्यक्ति से संपर्क कर बच्चों के टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाए। इन्द्रधनुष मिशन के अंतर्गत टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके इसके लिए सभी से अपील की गई है कि वे अपने सम्पर्क में आने वाले उन लोगों से जो जानकारी के अभाव में अपने 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण नहीं करा पाते, उन्हें टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश