Posted on 10 Jan, 2020 5:43 pm

प्रदेश में गलत बिजली बिलों के निराकरण के लिये गठित समितियों ने गत दिसम्बर माह में 6016 प्रकरणों का निराकरण किया। इसमें से पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र में 2317, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र में 1124 और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र में 2575 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के निर्देश पर पिछले अगस्त माह में विद्युत वितरण केन्द्रवार समितियों का गठन किया गया था।

ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने बताया कि तीनों विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र में 1210 समितियों का गठन हुआ था। इनमें से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 330 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 448 और पश्चिम क्षेत्र में विद्युत वितरण कम्पनी में 432 समिति बनायी गयी हैं।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​