Posted on 28 Jul, 2018 7:39 pm

 

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को वन विभाग की मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी द्वारा प्रदेश के 6 शहरों में दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रायसेन, सीहोर, बैतूल, छिन्दवाड़ा, पन्ना और सतना में 3 श्रेणियों में होने वाली इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएँ और आम नागरिक भाग ले रहे हैं। प्रथम श्रेणी में कक्षा-9वीं से 12वीं तक, द्वितीय श्रेणी में कॉलेज के छात्र-छात्राएँ और तृतीय श्रेणी में आम नागरिक, महिलाएँ और व्यवसायिक पेंटर भाग लेंगे।

श्रेणी

पुरस्कार राशि

योग

प्रथम

द्वितीय

तृतीय

 

स्कूल

5000

3000

1000×3

11000

कॉलेज

5000

3000

1000×3

11000

अन्य

5000

3000

1000×3

11000

 

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री शाहबाज अहमद ने बताया कि प्रतियोगियों को एकल अथवा दल के रूप में (5 सदस्य, स्कूल वर्ग में एक शिक्षक को सम्मिलित करते हुए अधिकतम 5 सदस्य) प्रतियोगिता स्थल पर 5×3 फीट की दीवार उपलब्ध करवायी जायेगी। दीवार पर पेंटिंग डिस्टेंपर अथवा वॉटरप्रूफ कलर से बनानी होगी, ताकि पानी में न घुले। चित्र पूरा करने वाले दल को 500 रुपये रंग, ब्रश आदि क्रय प्रतिपूर्ति के रूप में दिये जायेंगे।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग के लिये तीनों श्रेणियों में प्रत्येक शहर के लिये कुल 33-33 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। प्रतियोगिता को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रत्येक संबंधित शहर में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। छिन्दवाड़ा में प्रतियोगी एसडीओ श्री अनादि बुधोलिया से 9424791581 पर, सीहोर में वन-रक्षक श्री नवनीत तिमरई से 9424790854, रायसेन में रेंज ऑफीसर श्री नरेन्द्र चौहान से 9424790652, पन्ना में रेंज ऑफीसर श्री के.पी. पाण्डे से 9893476405, सतना में एसडीओ श्री संजय रायखेरे से 8989705716 और बैतूल में एसडीओ श्री प्रमोद सिंह से 9424790302 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश