Posted on 02 Nov, 2016 8:00 pm

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 2, 2016, 19:10 IST
 

मध्यप्रदेश की पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के विभिन्न क्षेत्र में इस साल सितम्बर तक 5 लाख 98 हजार 808 उच्च एवं निम्न-दाब बिजली कनेक्शन की जाँच की गयी। जाँच में एक लाख एक हजार 128 बिजली कनेक्शन में अनियमितताएँ पायी गयीं। इन प्रकरणों में तीनों विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 80 करोड़ 99 लाख 66 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी। इन दौरान विशेष न्यायालयों में 14 हजार 144 बिजली चोरी या अनियमितता के प्रकरण प्रस्तुत किये गये।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के जबलपुर, सागर और रीवा क्षेत्र में 2 लाख 35 हजार 9 बिजली कनेक्शन की जाँच में 50 हजार 690 प्रकरण में बिजली चोरी या अनियमितताएँ पायी गयीं। इस प्रकार 31 करोड़ 30 लाख 39 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी। बिजली चोरी या अनियमितता के 8,948 प्रकरण विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किये गये। पश्चिम क्षेत्र कम्पनी के इंदौर और उज्जैन क्षेत्र में 2 लाख 88 हजार 352 बिजली कनेक्शन की जाँच में 24 हजार 767 कनेक्शन बिजली चोरी या अनियमिता के प्रकरण पाये गये और 25 करोड़ 80 लाख 95 हजार रुपये की वसूली की गयी। इस दौरान 3,300 प्रकरण विशेष न्यायालयों में प्रस्तुत किये गये।

मध्य क्षेत्र कम्पनी के भोपाल और ग्वालियर क्षेत्र में 75 हजार 404 बिजली कनेक्शन की जाँच में से 25 हजार 671 में बिजली चोरी या अनियमितता करना पाया गया। उपभोक्ताओं से 23 करोड़ 88 लाख 32 हजार रुपये की वसूली की गयी। कुल 1,896 प्रकरण विशेष न्यायालयों में प्रस्तुत किये गये।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent