Posted on 28 Sep, 2016 6:10 pm

भोपाल : बुधवार, सितम्बर 28, 2016, 17:53 IST
 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य क्षेत्र के 55 शहर में एकीकृत पॉवर विकास योजना में 482 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्य शुरू होंगे। इससे शहरों की विद्युत वितरण व्यवस्था मजबूत होने से उपभोक्ताओं को बिजली की बेहतर आपूर्ति मिलेगी। ब्रेकडाउन कम होंगे और प्रणाली के अपग्रेडेशन से उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

कम्पनी के भोपाल एवं ग्वालियर क्षेत्र के भोपाल, उदयपुरा, रायसेन, दानिशकुंज, मंडीदीप, बैरसिया, विदिशा, बासौदा, सिरोंज, मैंना, ब्यावरा, सारंगपुर, खिलचीपुर, नरसिंहगढ़, पचौर, राजगढ़, बैतूल, भैंसदेही, होशंगाबाद, इटारसी, हरदा, पिपरिया, ग्वालियर, डबरा, दतिया, मालनपुर, टेकनपुर, भाण्‍डेर, भितरवार, सेवढ़ा, इन्द्रगढ़, गुना, अशोकनगर, राघोगढ़, मुंगावली, पिपरई, शिवपुरी, कोलारस, पिछोर, खनियाधाना, श्योपुर, बरोदा, मुरैना, अम्बाह, पोरसा, जौरा, सबलगढ़, केलारस, बामौर, भिण्ड, गोहद, लहार, फूंककला, गोरमी एवं मऊ आदि शहर में एकीकृत पॉवर विकास योजना (आईपीडीएस) में विभिन्न निर्माण करवाये जायेंगे। कम्पनी का प्रयास रहेगा कि सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे हों।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent