भिंड जिले के दो मतदान केंद्र में 50.6 प्रतिशत पुनर्मतदान
Posted on 03 Jul, 2022 7:16 pm
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि भिंड जिले की जनपद पंचायत भिंड के मतदान केंद्र क्रमांक 125 और 126 में रविवार को हुए पुनर्मतदान में 50.6 प्रतिशत वोट डाले गए। इसमें 49.55 प्रतिशत महिला और 51.37 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है।
छतरपुर जिले की जनपद पंचायत बड़ामलहरा की ग्राम पंचायत धनगुंवा के मतदान केन्द्र क्रमांक 114 मदनीवार, रीवा जिले की जनपद पंचायत रीवा की ग्राम पंचायत पडि़या में मतदान केन्द्र क्रमांक 115, शहडोल जिले की जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 239 महुआटोला और जिला खंडवा की जनपद पंचायत खालवा की ग्राम पंचायत जामधड़ के मतदान केंद्र क्रमांक 120 में 4 जुलाई को पुनर्मतदान होगा। पुनर्मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश