Posted on 17 Aug, 2016 6:28 pm

9,406 आँगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/पर्यवेक्षक के पद स्वीकृत 

भोपाल : बुधवार, अगस्त 17, 2016, 16:33 IST
 

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार और समेकित बाल विकास सेवाओं के विस्तार को गति देने के लिए प्रदेश में 4305 अतिरिक्त आँगनबाड़ी केन्द्र और 600 मिनी आँगनबाड़ी केन्द्र खोले जायेंगें। भारत सरकार की स्वीकृति और राज्य मंत्रि-परिषद के निर्णय अनुसार इन केन्द्रों के लिए 9,406 आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक के पद नियमित वेतनमान में स्वीकृत किए गए हैं। इसमें 4305 आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, 600 मिनी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, 4305 आँगनबाड़ी सहायिका और 196 पर्यवेक्षक शामिल है।

जिलेवार स्वीकृत नई अतिरिक्त आँगनबाड़ी और मिनी आँगनबाड़ी केन्द्र में बालाघाट में 55, छिंदवाड़ा-56, जबलपुर-97, कटनी-32, मंडला-107, नरसिंहपुर-49, सिवनी-114, सीधी-74, सतना-131, सिंगरोली-86, रीवा-91, भिण्ड-70, मुरैना-75, श्योपुर-46, उज्जैन-67, नीमच-50, रतलाम-53, शाजापुर-60, आगर-60, देवास-62, मंदसौर-48, ग्वालियर-150, शिवपुरी-151, गुना-142, अशोकनगर-55, दतिया-76, होशंगाबाद-36, बैतूल-61, हरदा-37, सागर-100, छतरपुर-152, टीकमगढ़-167, दमोह-189, पन्ना-78, खंडवा-163, अलीराजपुर-96, धार-240, बड़वानी-147, झाबुआ-296, बुरहानपुर-50, खरगोन-204, इंदौर-203, भोपाल-160, सीहोर-114, रायसेन-106, राजगढ़-38, विदिशा-78, शहडोल-80, अनूपपुर-36 और उमरिया में 17 आँगनबाड़ी केन्द्र शामिल है।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

 

Recent