4 दिसम्बर को जारी होगा गरीब कल्याण एजेंडा
Posted on 15 Oct, 2016 5:27 pm
आगामी 4 दिसम्बर को गरीब कल्याण एजेंडा जारी किया जायेगा। प्रदेश में गरीबों को वह सुविधाएँ दी जायेंगी, जो दुनिया के किसी कोने में नहीं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कटनी जिले के ग्राम पौनिया मे लोक-कल्याण शिविर में कही।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अगले ढाई साल में गरीबों के लिये 10 लाख आवास बनवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पौनिया में शबरी माता आश्रम और भव्य मंदिर बनवाया जायेगा। आश्रम में सामुदायिक भवन भी होगा। परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही बाउण्ड्री वॉल भी बनवायी जायेगी। पौनिया के विकास और सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिये बड़वारा की दायीं टाटी की नहर परियोजना का पानी पहुँचाया जायेगा।
श्री चौहान ने माध्यमिक शाला पौनिया का हाई स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा की। उन्होंने प्राप्त आवेदनों पर जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
स्वच्छता का संकल्प दिलवाया
मुख्यमंत्री ने शिविर में उपस्थित जन-समुदाय को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिये हम सबको मिलकर जन-अभियान चलाना होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्होंने प्रस्फुटन समितियों को प्रोत्साहन राशि, स्प्रेयर पम्प, सरसों मिनी-किट और विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण भी किया।
इस दौरान सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री संजय पाठक, विधायक श्री मोती कश्यप और श्री संदीप जायसवाल, कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ध्रुव प्रताप सिंह सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश