4 दिसम्बर को जम्बूरी मैदान में प्रदेश-स्तरीय जनकल्याण योजना प्रशिक्षण सम्मेलन
Posted on 30 Nov, 2016 5:33 pm
भोपाल : बुधवार, नवम्बर 30, 2016, 17:22 IST | |
आगामी 4 दिसम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में प्रदेश-स्तरीय जन-कल्याण प्रशिक्षण सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान सम्बोधित करेंगे। जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से शासकीय कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों, विशेषकर गरीब वर्ग के कल्याण की योजनाओं के हितग्राही शामिल होंगे। सम्मेलन में शामिल होने वाले हितग्राहियों को जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मंत्री डॉ. मिश्रा के अनुसार सम्मेलन में राज्य शासन के सभी विभागों की हितग्राही मूलक, परिवारमूलक और समुदाय मूलक योजनाओं की जानकारी, सफल हितग्राहियों की जानकारी पर केन्द्रित कम अवधि की फिल्मों के प्रदर्शन के माध्यम से दी जायेगी। इन फिल्मों में योजनाओं का लाभ लेने की पात्रता, लाभ लेने की सम्पर्क प्रक्रिया, मिलने वाले हितलाभ की जानकारी भी यथासंभव समाहित रहेगी। मुख्य रूप से कृषि, उद्यानिकी, एम.एस.एम.ई., वाणिज्य और उद्योग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, महिला-बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय और नि:शक्तजन कल्याण, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य प्र-संस्करण, पशुपालन, मत्स्य विकास एवं मछुआ कल्याण, वन, ऊर्जा और अन्य विभागों की हितग्राहीमूलक, परिवारमूलक और समुदाय मूलक योजनाओं के हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य शासकीय योजनाओं/ कार्यक्रमों का लाभ अधिकतम पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाने का है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रत्येक योजना के पाँच-पाँच नये हितग्राहियों को प्रतीक-स्वरूप हितलाभ-पत्र भी प्रदाय करेंगे। सम्मेलन में सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका सुश्री अलका याज्ञिक सांगीतिक प्रस्तुति देगी। साथ ही लोक कलाकारों के आठ समूह अपनी प्रस्तुति देंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश