Posted on 30 Nov, 2017 4:09 pm

बालाघाट जिले में ग्राम धपेरा से कुम्हारी के बीच वैनगंगा नदी पर 325 मीटर लम्बे उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विवेकाधीन निधि से इस पुल के निर्माण के लिए 19 करोड़ 50 लाख 58 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। पुल का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग द्वारा शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

वैनगंगा नदी पर ग्राम धपेरा एवं कुम्हारी के बीच इस पुल के बन जाने से बालाघाट एवं परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को लाभ होगा। लालबर्रा तहसील के ग्राम छिंदलई, कटंगा, पिपरिया, बम्हनी, ददिया, खामघाट, मानपुर, बेलगांव, खारी, खिर्री, साल्हे, मुदझड़, मोहगांव, धपेरा, कौड़िया सहित बालाघाट तहसील के कुम्हारी, खैरी, पाथरवाड़ा, धापेवाड़ा, भटेरा सहित अनेक ग्रामों के लोगों को बालाघाट आने-जाने में 10 किलोमीटर कम चलना पड़ेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent