Posted on 14 May, 2020 6:00 pm

जिले में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 में नलकूप खनन हेतु प्राप्त लक्ष्य 361 के विरूद्ध 322 सफल नलकूप खनन की गया है। यह नलकूप जिले के 291 बसाहटों में खनन किया गया है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रदीप खलखों ने बताया है कि सरगुजा जिले के 3 हजार 570 बसाहटों में स्थापित 12 हजार 532 हैण्डपंप में से 580 को सुधारा गया है। सुधारे गए हैण्डपंप में अम्बिकापुर जनपद पंचायत के 110, जनपद पंचायत लखनपुर 69, जनपद पंचायत उदयपुर के 73, जनपद पंचायत लुण्ड्रा के 71, जनपद पंचायत सीतापुर के 82, जनपद पंचायत बतौली के 90 तथा जनपद पंचायत मैनपाट के 85 हैण्डपंप शामिल हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़