Posted on 29 May, 2018 4:05 pm

 

मॉडल आई.टी.आई. गोविन्दपुरा भोपाल में 31 मई को सुबह 10.30 बजे से रोजगार मेला लगाया जायेगा। मेले में युवक/युवती अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा के साथ साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते हैं। कंपनियों द्वारा भर्ती अपनी शर्तों पर की जायेगी। वेतनमान 5000 से 15000 रूपये प्रति माह तक हो सकता है।

रोजगार मेले में 31 मई को सुजकी मोटर्स, सेसिज टेक्नोलॉजी, कोरल फ्यूचर, रिलायवल फर्स्ट, यशस्वी ग्रुप, शिवशक्ति बायो बायोप्लांट भोपाल, मैग्नम बीपीओ प्रा. लि. भोपाल, एजिस प्रायवेट लिमिटेड भोपाल, यूरेका फोर्ब्स भोपाल, डोमोनीज पिज्जा भोपाल, नवकिसान बायो प्लांटेक भोपाल, बजाज कैपीटल प्रा.लि. भोपाल, जी 4एस सिक्यूरिटी, डायनामिक सिस्टम प्रा.लि., कोसमोस मैनपावर, बीबीबी मैनपावर सोलूशन, एमआई 2सी सिक्युरिटी एवं फेकल्टिज प्रा.लि., पोर्टी मेडिकल, एनएमएस इंटरप्राइजेस, वाटरमेलन मेंनगामेंट ग्रुप फिलर्पकाट, नाहर स्पिनिंग मिल्स, ग्लोबल टैंक विभिन्न कंपनियां सम्मिलित होंगी।

पद नाम : मशीन ऑपरेटर, ट्रेनीजवर्कर, हेल्पर, डिलेवरी बॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी गार्ड, ट्रेनीज वर्कर, ऑफिसर, सेल्स एक्जीक्यूटीव, कस्टमर केयर, साइलेंट रिलेशनशिप एक्जीक्यूटीव, आटोमोबाइल्स/मैन्यूफेक्चरिंग, जीईटी डीईटी प्रोडक्शन, टेक्निशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट इत्यादि।

योग्यता : कक्षा 10वीं से बारहवीं तक एवं स्नातक, आई.टी.आई. डिप्लोमा होल्डर, एमबीए., बीई इत्यादि।

नोट- 1.सुजकी मोटर्स के लिये आयु 18 से 23 वर्ष एवं 10वीं में 50 प्रतिशत, एवं आई.टी.आई. में 60 प्रतिशत। 2. डोमिनोज एवं फ्लिपकार्ट के लिए ड्रायविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। आयु : 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश