30 नवम्बर तक गोकुल महोत्सव का आयोजन होगा
Posted on 02 Nov, 2016 6:09 pm
भोपाल : बुधवार, नवम्बर 2, 2016, 17:54 IST | |
पशुपालन विभाग में एक माह तक जिले में गोकुल महोत्सव का आयोजन होगा। गोकुल महोत्सव का आयोजन 30नवम्बर तक पूरे जिले में किया जाएगा। गोकुल महोत्सव के दौरान जिले के प्रत्येक ग्राम में पशु चिकित्सा शिविर लगाए जायेंगे शिविर में पशुओं के बधियाकरण व अन्य बीमारियों का उपचार किया जाएगा साथ ही पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान,टीकाकरण, शल्य चिकित्सा का कार्य किया जाएगा तथा पशुओं की औषधी भी वितरित की जाएगी। शिविरों में ग्रामीणों को उन्नत पशुपालन के तरीके बताए जायेंगे एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों एवं पशु पालकों को अवगत कराया जायेगा। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश