30 दिसम्बर की अदबी महफिल निरस्त
Posted on 29 Dec, 2016 4:40 pm
भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 29, 2016, 16:31 IST | |
सिन्धी साहित्य अकादमी और संस्कृति परिषद् द्वारा स्थानीय स्वराज भवन सभागृह (रवीन्द्र भवन केम्पस) में 30 दिसम्बर को आयोजित सिन्धी अदबी महफिल निरस्त कर दी गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा के निधन के कारण घोषित तीन दिवसीय राजकीय शोक के चलते यह निर्णय लिया गया है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश