30-31 अक्टूबर को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे
Posted on 26 Oct, 2016 6:30 pm
भोपाल : बुधवार, अक्टूबर 26, 2016, 18:25 IST | |
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के सभी 16 जिले में रविवार 30 अक्टूबर (रविवार) एवं 31 अक्टूबर के स्थानीय अवकाश के दिन भोपाल सहित समूचे बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवस की तरह कार्य करेंगे। भोपाल शहर वृत्त में चार संभाग पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि राजधानी के जोनल ऑफिस में राउंड दि क्लॉक चेक से भुगतान और अरेरा कालोनी, एम.पी. नगर, टी.टी. नगर, वल्लभ नगर, गोविंदपुरा, शक्तिनगर, विद्यानगर, रॉयल मार्केट, राज होम्स, शाहपुरा, रचना नगर, बस स्टेण्ड, कोटरा, बैरागढ़, चाँदबढ़ करौंद, शिवाजी नगर, सुल्तानिया, छोला एवं जहाँगीराबाद में ए.टी.पी. मशीन से भुगतान करें। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश