Posted on 23 Jun, 2016 6:24 pm

संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 3 बीज उत्पादक कंपनियों का बीज अमानक स्तर का पाये जाने पर पूरे प्रदेश में सेठी सीडस इंडिया प्रा.लि.दोंदवाडा जिला खंडवा, मॉ अम्बिका सीडस एवं एग्रीटेक 75अ चिमनगंज मंडी उज्जैन और ईगल सीडस एवं बायोटेक लि.सिल्वर सेंक्चौरा आर.एन.टी.मार्ग इंदौर के बीजो के भंडारण और क्रय-विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुये इन कंपनियों के बीज लायसेंस निरस्त कर दिये गये है।

उप संचालक कृषि ने जिले के निजी बीज विक्रेताओं को निर्देश दिये है कि इन तीनों कंपनियों के बीजों का विक्रय नही करें तथा यदि किसी इन कंपनियों के बीजों का स्टाक हो तो इसकी सूचना तत्काल जिला कार्यालय में दें। उन्होंने किसानों से अपील की है कि इन तीनों कंपनियों का कोई भी बीज नही खरीदे तथा निजी लायसेंसधारी बीज विक्रेताओं से ही बीज खरीदी करें और खरीदी का बिल अवश्य लें।

साभार जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent