Posted on 24 Dec, 2018 5:51 pm

 

लोकसभा चुनाव के लिये फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्‍भ 26 दिसम्‍बर से प्रारंभ होगा। निर्वाचक नामावली पर दावे आपत्तियां की जा सकेंगी। नामावली में नाम जोड़ने] संशोधन] क्षेत्र और नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिये आवेदन किये जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाईट www.nvsp.inपर भी ऑनलाइन यह आवेदन किये जा सकेंगे। लोकसभा निर्वाचन के लिये 1 जनवरी] 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा। 26 दिसम्‍बर] 2018 को फोटो मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के साथ ही 25 जनवरी] 2019 तक दावे आपत्ति प्राप्‍त किये जायेंगे । दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी] 2019 है। डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 18 फरवरी] 2019 तक की जायेगी। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी] 2019 को होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​