Posted on 23 Apr, 2018 2:31 pm

 

म.प्र. उर्दू अकादमी द्वारा विश्व विख्यात शायर अल्लामा इकबाल की 80वीं बरसी पर 'यादे इकबाल' 26-27 अप्रैल को रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित किया जाएगा। अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया है कि 26 अप्रैल को शाम 5 बजे अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार होगा। 'इकबाल बुद्धिमत्ता के क्षितिज की एक चमकदार लकीर' विषय पर श्री अशफाक हुसैन (कनेड़ा), हिना अफ्शा रिजवी (कानपुर), डॉ. अहसान आजमी (भोपाल) लेख प्रस्तुत करेंगे। भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. हसन मसूद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर अकादमी द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकों एवं अकादमी की आर्थिक सहायता से प्रकाशित 6 पुस्तकों का विमोचन भी होगा।

यादे इकबाल समारोह में सेमीनार के बाद काव्यांजलि होगी। श्री अशफाक हुसैन (कनाड़ा), श्री फरहत शहजाद (अमेरिका), डॉ. सलमा शाहीन (दिल्ली), डॉ. तारा इकबाल (रायबरेली), श्री जफर सहबाई, श्री जिमा फारूकी, श्री आरिफ अली आरिफ, श्री अशरफ अली और काजी मलिक नावेद (भोपाल) काव्यांजलि प्रस्तुत करेंगे। भोपाल के शायर श्री जफर नसीमी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसी दिन शाम को 7.30 बजे चारबैत मुकाबला होगा, जिसमें अमरोहा की शाने अमरोहा चारबैत पार्टी, चाँदपुर की अखाड़ा मुंशी अंजार उद्दीन चारबैत पार्टी, अंजुमने मुलिस्ताने चारबैत पार्टी, चाँदपुर की अखाड़ा चारबैत पार्टी भोपाल, बज्मे मसूद रजा चारबैत पार्टी, भोपाल हिस्सा लेंगी।

समारोह में दूसरे दिन सुबह 11 बजे प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं (उर्दू) को पुरस्कार दिये जायेंगे। अकादमी द्वारा उर्दू सप्ताह में प्रदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर जबलपुर के युवा गायक श्री अमृत हुसैन द्वारा देशभक्ति के गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent