Posted on 18 Mar, 2018 8:36 pm

 

प्रदेश के 250 आबादी तक वाले सभी ग्रामों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जायेगा। इसके लिये राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपये का विशेष प्रोजेक्ट तैयार किया है। यह जानकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने दी।

मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि सर्वेक्षण करवाकर 421 बसाहटों को चिन्हित किया गया है। इसमें 1000 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जायेगा, इस पर 500 करोड़ रुपये का व्यय संभावित है। इन मार्गों के निर्माण के लिये मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड (मण्डी बोर्ड) द्वारा 3किश्त में आरआरडीए को राशि उपलब्ध करवाई जायेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent