Posted on 16 Apr, 2018 4:12 pm

 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 25 अप्रैल से 28 मई के मध्य 38 जिलों के 7 हजार 784 तीर्थ यात्री रामेश्वरम् तीर्थ स्थल की यात्रा करेंगे। विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार नीमच जिले से 25 अप्रैल को 145 यात्री, मंदसौर 240, उज्जैन 355, सीहोर 234, 2 मई को बैतूल 205, हरदा 75, खंडवा 175, खरगौन 233, बड़वानी 180, बुरहानपुर जिले से 105 तीर्थ यात्री रामेश्वरम् दर्शन के लिए रवाना होगे।

इंदौर जिले से 3 मई को 435 यात्रियों, धार से 170, देवास से 222 तथा सीहोर से 147 यात्रियों के साथ ट्रेन रामेश्वरम् जायेगी। रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन के लिए शिवपुरी से 10 मई को 398 यात्री, श्योपुर से 120, ग्वालियर 290 तथा दतिया से 167; 19 मई को नीमच से 140, मंदसौर से 220, रतलाम से 230, उज्जैन से 300, झाबुआ से 30 तथा अलीराजपुर से 32 यात्री रवाना होगे।

इसके अलावा 26 मई को विदिशा से 215 यात्री, भोपाल से 360, रायसेन से 200 तथा सीहोर से 197 तथा 28 मई को शाजापुर से 170, आगर-मालवा से 100, राजगढ़ से 280, अशोकनगर से 152 और विदिशा से 270 यात्री रामेश्वरम् तीर्थ स्थल के लिए रवाना होगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent