Posted on 20 Sep, 2023 5:49 pm

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने सैर सपाटा से "Riders in the wild" के द्वितीय एडिशन को झंडी दिखाकर रवाना किया। 25 सुपर बाइकर्स भोपाल से पचमढ़ी, सतधारा, तामिया पातालकोट, पेंच नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, भेड़ाघाट, भीम बैठका का भ्रमण करते हुए लगभग 1400 किमी. का फासला तय कर वापिस भोपाल पहुचेंगे। यह सुपर बाइकर्स  चंडीगढ़, बडोदरा, अहमदाबाद, नागपुर, मुम्बई, इन्दौर, देवास, एटा इत्यादि शहरों से हैं। इनके द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक से भ्रमण किये जाने का अनुभव है। बी एम डब्लू, डुकाटी, हायाबुसा, हार्ले डेविडसन जैसी सुपर बाइक से निर्धारित स्थलों का भ्रमण किया जावेगा।

"राइडर्स इन द वाइल्ड" का समापन अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर 2023 को भोपाल में किया जावेगा। इससे मध्य प्रदेश को रोमांचक पर्यटन में बाइकिंग गतिविधि के डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में सहायता मिलेगी। सभी सुपरबाइकर्स प्रदेश में साहसिक गतिविधियों को प्रमोट करेंगे।

सुपर बाइकर्स द्वारा प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर मानसून के समय मध्यप्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव किया जायेगा एवं कैम्पिंग, ट्रेकिंग, नेचर वॉक, स्टार गेजिंग, जंगल सफारी, ट्रायवल डांस, मार्बल रॉक / धुंआधार विजिट इत्यादि का अनुभव लिया जावेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent