Posted on 07 Jul, 2019 7:34 pm

ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 6 माह में हेण्ड़पम्प संधारण के लिए संचालित विशेष अभियान में 2 लाख 34 हजार 505 बिगड़े हेण्डपम्प को सुधारा गया। अभियान के दौरान 62 हजार 409 हेण्डपम्प में 3 लाख 24 हजार 180 मीटर राईजर पाइप बढ़ाए गए।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने बताया कि ग्रामीण बसाहटों में 4766 नए हेण्डपम्प से पेयजल की व्यवस्था की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी में जल स्तर गिरने से प्रभावित जल-स्त्रोतों (नलकूल) में 5923 सिंगल फेस मोटर पम्प लगाकर पेयजल की व्यवस्था कराई गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़ी 1033 नल-जल योजनाओं को चालू कराया गया। साथ ही 1430 नवीन स्रोत विकसित कर योजनाओं को चालू करवाया गया। पिछले 6 माह में 2453 नल-जल योजनाएँ चालू करवाई गई हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent